जिला कलेक्टर ने पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की ली बैठक: उदयपुरवाटी में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल,सीओ जोगेंद्र सिंह, थाना अधिकारी उदयपुरवाटी मांगीलाल मीणा की मौजूदगी में पुलिस व सेना के जवानों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया।
कस्बे में फ्लैग मार्च निकालने के बाद पुलिस थाना उदयपुरवाटी में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई ।जिसमें जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि बिना भय और बिना बाधा के आम नागरिक मतदान करें तथा ऐप के माध्यम से आम जन को जागरूक करने की आवश्यकता है ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता की पालना करनी है यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की ऐप के माध्यम से शिकायत की जाती है तो मात्र 100 मिनट में कार्रवाई करके समाधान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नीम का थाना अनिल बेनीवाल ने कहा की कस्बे में फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य यह है कि आम आदमी को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। हम मतदाता स्वतंत्र होकर करें तथा किसी को किसी प्रकार की दिक्कत है तो पुलिस प्रशासन आपके लिए सदैव तत्पर रहेगा और पुलिस जाब्ता पूरा है जो आम मतदाता स्वतंत्र होकर के मतदान करें। इस अवसर पर सीईओ जोगेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी कल्पित शिवरान, पार्षद राजेंद्र मारवाल,डॉ सुमन मीणा, पार्षद प्रतिनिधि अमित कच्छावा, सरपंच प्रतिनिधि आशकरण कोट, हरी मीणा, अकरम मुगल, पार्षद शिव प्रसाद चेजारा, कमल जी नगर,ज्ञान सिंह शेखावत, अंजू खान, सुरेश खारडिया ,पूर्व पार्षद प्रेमलता शर्मा ,कांता देवी सहित आदि थे।