कल्याणकारी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन स्कीम के तहत पोसाना में हुई किसान संगोष्ठी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) गुढ़ा गौरजी तहसील के पोसाना खेल मैदान में गुरुवार को वीर तेजाजी कृषि उत्पादन परसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति के तत्वाधान में केंद्र सरकार की कल्याणकारी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन स्कीम के तहत किसानों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी तहसील के किसानों व सहकारी समितियां के व्यवस्थापको ने हिस्सा लिया। इस मौके पर किसानों को एफपीओ से जुड़ने के लिए प्रेरित करने व केंद्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना के बारे में जागरूक करने के लिए सहकारिता विभाग जयपुर की वरिष्ठ प्रबंधक सुनीता राजपाल ने हिस्सा लिया व किसानों को इस योजना के बारे में अवगत करवाया। इसी मौके पर झुंझुनूं कोऑपरेटिव बैंक एईओ रंजन स्वामी व उनके साथ में ही केंद्रीय सहकारी बैंक गुढ़ा गौरजी के शाखा प्रबंधक मनीष शर्मा व ईओ मूलचंद जाखड़ उपस्थित रहे।
वहीं सहकारी समिति पोसाना के व्यवस्थापक रामावतार ने भी किसानों को एफपीओ से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।इसके अलावा ग्रामीणों में जैतपुर से रामदेव सिंह ,विनोद सारण, गुढ़ा बावनी से सहकारी समिति अध्यक्ष राकेश कसवा ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बाबूलाल मंगवा के द्वारा मंच का संचालन किया।इस कार्यक्रम में आए हुए अधिकारियों का सिथल जीएसएस से व्यवस्थापक सुमन के द्वारा माला पहनकर वह सोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वही गुढ़ा गोरजी से केंद्रीय बैंक के मुख्य अधिकारियों का ग्रामीण कैप्टन विद्याधर स्वामी ,सूबेदार नंददेव ढेवा के द्वारा साफा ओढ़ाकर वह माला पहनकर स्वागत किया गया।जयपुर से आई सुनीता राजपाल के द्वारा किसानों को एफपीओ से जुड़ने के फायदे के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एफपीओ के सीईओ रविंद्र कुमार मेचू ने किसानों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अंकेश पोसाना,पिंटू साहू,बुधराम ढेवा,राजेंद्र ढेवा,जसवंत मुंड,सुरेंद्र मुंड,रामनिवास मेचू,रघुवीर मेचू, मुकेश स्वामी,संजय स्वामी,राधेश्याम स्वामी,सांवरमल खेरवा,मेवाराम खैरवा,विजेंद्र मीणा,प्रकाश,रामदेव जैतपुरा सहीत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे वही एफपीओ अध्यक्ष प्रवीण मेचू ने आए हुए लोगों का अभिनंदन किया वह एफपीओ की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी ।






