नीमकाथाना नापावाली में 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर, छापोली में हुआ पोस्टर का विमोचन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना के पास नापावाली में पीला जोड़ा आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर इन दोनों तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भंवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि छापोली में नरसिंह मंदिर एवं कालेड़ा हनुमान जी धाम गावड़ी के महंत गोकुलचंद लाटा के निर्देशन में पीले चावल बाटकर आमंत्रित किया गया l108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के आयोजक मोहनदास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून से 20 जून तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ की तैयारी को लेकर गांव-गांव व ढाणी ढाणी में पोस्टर का विमोचन किया जा रहा है l आयोजक मोहनदास महाराज के अनुसार आगामी 18 मई को पीला जोड़ा आश्रम परिसर में विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सोपी जाएगी l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नापा वाली के पास स्थित पीला जोड़ा आश्रम में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर गांव-गांव व ढाणी ढाणी में पीले चावल बांटकर लोगों को न्योता दिया जा रहा है l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया के सानिध्य में उदयपुरवाटी के पास छापोली गांव में पीले चावल बांटकर लोगों को यज्ञ में आने के लिए न्योता दिया गया l इस दौरान सुरेंद्र कुमार लाटा, सुबोध लाटा, दिगंबर कुमार लाटा, गोकुलचंद लाटा सहित कई लोग मौजूद रहे l






