जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ दिनेश मीणा के जयपुर सहित चार ठिकानों पर एसीबी ने की कार्रवाई 

8 घंटे चला सर्च, परिवार के नाम पर करोड़ों रुपये की  संपत्ति

Mar 13, 2024 - 20:46
 0
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ दिनेश मीणा के जयपुर सहित चार ठिकानों पर एसीबी ने की कार्रवाई 

महुवा (13 मार्च/अवधेश अवस्थी) दौसा जिला के  महुवा जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ दिनेश मीणा फिजिशियन के खिलाफ  एसीबी की टीम ने उनके सरकारी आवास सहित्  घर उनके गांव अकबरपुर  छापे मारे  आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी टीम ने बुधवार को प्रातः महुवा में स्थित जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (फिजिशियन) डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के सरकारी आवास सहित 4 ठिकानों पर छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया.

बता दें कि, एसीबी द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे महुवा जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाने के दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति का ब्योरा मिला है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान मिले दस्तावेजों में डॉक्टर के पास आय से अधिक संपत्ति का ब्योरा मिला है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. जिसके चलते चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के खिलाफ एसीबी की ओर से पीसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

 8 घंटे चला सर्च अभियान :

एसीबी के एडिशनल एसपी ललित कुमार ने बताया कि डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा के पास आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना पर उसके महुवा स्थित तीन जगह सरकारी आवास, निजी आवास और एक अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई. वहीं,  डॉक्टर दिनेश मीणा के जयपुर स्थित ठिकाने पर भी एसीबी की टीम पहुंची. सर्च अभियान के दौरान डॉ दिनेश मीणा के पास कई जगह संपत्ति होने का विवरण मिला है.

परिवार के नाम पर करोड़ों रुपये की  संपत्ति :

एसीबी के एडिशनल एसपी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि  डॉ दिनेश मीणा के ठिकानों पर जांच के दौरान उसके और परिजनों के नाम पर विभिन्न जगहों पर 13 आवासीय और कृषि भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही चल-अचल संपत्ति का पता चला है, जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये है. जांच के दौरान सामने आया है कि  डॉक्टर  दिनेश मीणा ने अपनी अवैध आय को जयपुर सहित अन्य जगहों पर आवासीय, व्यवसायिक भूखंडों, फ्लैटों और इंश्योरेंस आदि में निवेश किया हुआ है. ऐसे में एसीबी उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के निर्देश पर डॉ दिनेश मीणा के ठिकानों की जांच जारी है, जिसमें डॉ दिनेश मीणा के पास और भी अघोषित संपत्ति की जानकारी मिलने की संभावना है.

11 साल से नहीं हुआ तबादला : जानकर सूत्रों से मिली

जानकारी के अनुसार महुवा जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर दिनेश कुमार मीणा की राजनीतिक पहुंच भी ऐसी है कि पिछले 11 साल से वो महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में ही कार्यरत है . कुछ लोगों का कहना है कि  2005 में डॉक्टर होने के बाद 2013 में उसे महुवा अस्पताल में पोस्टिंग मिली थी. इसके बाद महुवा राजकीय अस्पताल में डॉक्टर दिनेश मीणा ने अपना ऐसा जड़ जमाया कि पिछले 11 साल से उसकी पोस्टिंग महुवा  अस्पताल में ही है तथा अस्पताल के इंचार्ज भी अक्सर यही रहे हैं. जबकि  डॉक्टर दिनेश कुमार मीना को चिकित्सा विभाग द्वारा तीन बार एपीओ हो चुका है और एक बार निलंबित भी हो चुका है.  जानजूद इसके, वह महुवा अस्पताल में ही अपनी सेवाएं देते रहे हैं वर्तमान में भी दो दिन पूर्व ही कोर्ट स्टे लेकर इन्होंने महुआ जिला अस्पताल  में डॉक्टर के पद पर ज्वाइन किया था .

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है