किले स्थित कचरा डिपो को हटाने की मांग को लेकर वार्ड नवासियों ने किया गांधीवादी धरना प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

Jun 13, 2020 - 03:46
 0
किले स्थित कचरा डिपो को हटाने की मांग को लेकर वार्ड नवासियों ने किया गांधीवादी धरना प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

 

महुआ 12 जून उपखंड मुख्यालय के  किले स्थित कचरा घर को  हटाने की मांग को लेकर  वार्ड नंबर 10 के  नागरिकों ने किले के गेट पर  शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा को ज्ञापन सौंप कर कचरा घर हटाने की मांग की
प्राप्त जानकारी अनुसार  महुआ नगर पालिका   परिक्षेत्र में स्थित पुराने किला जिसमें प्राचीन किला वाली देवी मां का मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर श्री सीताराम जी का मंदिर के साथ श्री कृष्ण गोपाल गौशाला माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पूर्व से किले के पास बने हुए हैं जहां दिनभर श्रद्धालुओं के साथ विद्यार्थियों का आना जाना रहता है   किले स्थित देवी मां  का मंदिर  महुआ के इतिहास दर्शाता है. इस प्राचीन किले की चारदीवारी के समीप घनी आबादी वाले क्षेत्र में नगर पालिका महुआ  द्वारा  अस्थाई कचरा संग्रहण डिपो बनाकर किले खाई में पूरे महुआ कस्बे  का कचरा लगातार  डाला जा रहा है कचरे में  अस्पतालों के साथ घरों  बाजार का कचरा  तथा  मरे हुए जानवरों आदि को डालने  के काम में लिया जा रहा है जिसके चलते सूअरों के साथ आवारा जानवरों का दिन भर यहां जमावड़ा लगा रहता है तथा पॉलिथीन खाकर अनेक गोवंश बीमार होकर मृत्यु की ओर अग्रसर हो रहे हैं इस कचरे के कारण मोहल्ले में बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है वही  गंदे कचरे के साथ  मरे  जानवर आदि से आने वाली बदबू से वार्ड वासियों के साथ श्रद्धालुओं में छात्रों  का जीना दुर्भर हो गया है। इस कचरे में आए दिन आग लगने की घटनाएं आम हो गयी है जिस पर हर दूसरे दिन अग्निशमन गाडी द्वारा आग काबू पाया जाता है। गौरतलब है कि किले के चारों ओर आबादी बसी होने के साथ  किले की चारदीवारी में  श्री कृष्ण गोपाल गौशाला, माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर महवा तथा किले वाली माता के मंदिर स्थित सीताराम जी का मंदिर साईं बाबा का मंदिर लक्ष्मी नारायण जी का मंदिर है जिनमें दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है

वार्ड 10 के रहने सतीश पंडित ने बताया कि इस समस्या के संबंध में पहले भी उपखंड अधिकारी प्रशासन एवं नगरपालिका महवा को कई बार अवगत करवाया जा चुका है है। लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है आने वाले समय में बरसात के मौसम में कचरे के कारण  से बीमारी फैलने का भी खतरा है इसे लेकर वार्ड 10 के वार्ड वासियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा व स्थानीय प्रशासन  को ज्ञापन देकर निवेदन किया है  कि इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान करवाने का श्रम करावे।
इस अवसर पर  मेघराज योगी गौरव सोनी कपिल सोनी मनोज गुर्जर राजीव विष्णु पप्पू योगी चंदन सिंह गहलोत परीक्षित गुर्जर अनिल गुर्जर गजानंद सतीश पंडित संजय गोपाल ओमप्रकाश यादराम जीतू कैलाश विष्णु गुर्जर लाला खा कल्लूशांति कंडेरा,संतोष शर्मा,जनका देवीकमला सोनी,नजरो मिरासी,शकुन्तला मीरासी,उगा मीरासी, भोरी मिरासी सहित वार्ड नंबर 10 के अनेक महिलाएं पुरुष बच्चे मौजूद रहे

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow