जनसंपर्क के दौरान दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया मीणा, विधायक राजेंद्र प्रधान व के सी मीणा का हुआ जगह जगह जोरदार स्वागत

Apr 3, 2024 - 17:49
 0
जनसंपर्क के दौरान दौसा लोकसभा क्षेत्र से  भाजपा प्रत्याशी कन्हैया मीणा, विधायक राजेंद्र प्रधान व के सी मीणा का हुआ जगह जगह जोरदार स्वागत

दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ने किया महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान की अपील  महुवा विधायक राजेंद्र मीणा के साथ  गेंहू की फसल काटकर किसानों से वोट देने की  अपील।

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी) 

महुवा 3 अप्रैल दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ने  बुधवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र मेंमहुवा विधायक राजेंद्र प्रधान, एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष केदार मीणा, आवासन मंडल के पुर्व मुख्य अभियंता के सी मीणा, मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी, व भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं के साथमहुवा विधानसभा क्षेत्र के मंडावर कस्बे सहित गांव गांव  जाकर आमजन से हाथ जोड़कर देश हित में आगामी 19 अप्रैल को भाजपा के कमल के फूल वाले बटन को दबाने की अपील की  वही महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान व प्रत्याशी कन्हैया मीणा ने बनावढ में खेतों में काम कर रहे किसानों से खेतो में जाकर आगामी 19 अप्रैल को कमल के फूल वाले बटन दबाने की अपील करते हुए किसानों की फसल काटकर उन्हे वोट देने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को  दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री  कन्हैया लाल मीणा , महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान , एस  टी प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष केदार मीणा बैजूपाडा, एक्स चीफ इंजीनियर के सी मीणा बैजूपाडा, भाजपा के जिला परिषद सदस्य पप्पू झूथाहेड़ा ,विधानसभा मीडिया प्रभारी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, पुर्व जिला मंत्री बृजमोहन दास शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू वशिष्ठ, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता परभाती खंडेलवाल, हरदयाल जोशी, श्याम जैन सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने गांव गांव जाकर मतदाताओं से लोक सभा प्रत्याशी कन्हैया के पक्ष में वोट मांगे। और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।  जिसके बाद हिंगोटा, बावड़ीखेड़ा आदि अनेक गांवो मे होते हुए मंडावर शहर जनसंपर्क करते हुए  गांधी चौक पर पहुंचे। जहां प्रत्याशी कन्हैया मीणा का व्यापारी सहित आम लोगो ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रत्याशी कन्हैया ने  लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश प्रगति के पथ पर है। और इस बार भाजपा  400 पार का सपना साकार होगा। वहीं महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार लोगों में भाजपा के प्रति भारी उत्साह है दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की हैट्रिक तय है।  और इसके लिए लोग मन बना चुके है। उन्होंने कहा कि राजस्थान मेंडबल इंजन की सरकार होने से क्षेत्र में नए विकास कार्य स्थापित किए जाएंगे। मोदी सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रही है।  वही कार्यक्रम के दौरान पार्षद संघ अध्यक्ष काडू सिंह राजपूत, तोताराम मीणा, रवि सैनी, देवेंद्र खंडेलवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की बात कही। 

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजपूत, मीडिया प्रभारी गौ पुत्र  अवधेश अवस्थी, सुरेश शर्मा, सरपंच लल्लूराम मीणा, मुरारी बंसल, रोहिताश बागड़ी, चेतन चौबे, नमन शर्मा, विक्रम मीणा ,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सहित आम मतदाता  मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................