प्रभु श्री राम के जीवन से ले धैर्य, संयम व न्याय की प्रेरणा: कथा व्यास आरती किशोरी
सकट.कस्बे के प्राचीन चौथ माता मंदिर पर शुक्रवार से ग्रामीणों के सहयोग से पंचम शत् चण्डी महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन विधिवत गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ। राम कथा के प्रथम दिन मथुरा वृंदावन की कथा व्यास आरती किशोरी ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सती चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया एवं उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन से हमें धैर्य संयम न्याय समझदारी और समर्पण की प्रेरणा मिलती है वहीं कथा के दौरान गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा ने बताया कि श्री राम कथा का कार्यक्रम शुरू होने से पहले चौथ माता मंदिर के पास बनी यज्ञशाला में नीमला गांव के यज्ञाचार्य पं विष्णु दत्त शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ पंचम शत चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ गणेश जी व चौथ माता के पूजन साथ किया। वही यज्ञ व कथा के आयोजन को लेकर गुरुवार रात्रि से श्री रामचरितमानस कला मंडल सकट के कलाकारों द्वारा गणेश पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरू किया कलाकारो ने प्रथम दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया। लीला देखने कस्बा सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचे। यज्ञ व कथा का समापन पूर्णाहुति व भण्डारे के साथ 3 मई को होगा। चौथ माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला आज से होगा शुरू। चौथ माता मंदिर पर शनिवार से ध्वजारोहण के साथ चौथ माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला विधिवत प्रारंभ होगा। सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि शुक्रवार को मेले की सभी व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत एवं मेला कमेटी द्वारा पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मेले के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र व परिवार की सुख समृद्धि के लिए चौथ माता का व्रत रखकर चौथ माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगी। मेले को लेकर ग्रामीणों द्वारा शाम 4 बजे चौथ माता मंदिर पर सामूहिक ध्वजा चढ़ाई जाएगी। ध्वज यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री थाई वाले हनुमान जी महाराज मंदिर से बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच ध्वज पूजन के साथ विधिवत रवाना होगी जो कस्बे के मुख्य मार्गों होते हुए चौथ माता मंदिर पहुंचेगी। इसी के साथ ही चौथ माता के दो दिवसीय वार्षिक मेले का आगाज होगा। मेले के दूसरे दिन चौथ माता का भरा भर मेला भरेगा व मेले में कुश्ती दंगल का कार्यक्रम आयोजित होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा मेले में साफ सफाई जलपान रात्रि रोशनी व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही मेला कमेटी द्वारा मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं सहित मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए भोजन व्यवस्था की गई है।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट