टहला बाईपास चौराहे पर स्थित हाईमास्ट लाइटें लंबे समय से बंद: शिकायत के बावजूद भी नही जागा प्रशासन
बाईपास चौराहे पर लगे कैमरे रात्रि को अंधेरे के कारण नहीं कर पाते हैं कवरेज, स्लग 03 हाईमास्ट लाइटें बंद रहने से अवैध रूप से खनित पत्थरों,बजरी सहित अन्य का काला कारोबार करने वाले और अपराधियों की पौ-बारह।
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ टहला सड़क मार्ग पर स्थित टहला बाईपास चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइटें लंबे समय से बंद होने के कारण आमजन को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन लाईटों के बंद होने से अपराधियों और रात्रि को अवैध कारोबार करने वाले लोगों की पौ-बारह हो रही है।
टहला बाईपास चौराहे के वाशिंदों और दुकानदारों का कहना है कि टहला बाईपास चौराहे पर राजगढ़ नगरपालिका की ओर से राजगढ़ बांदीकुई सड़क मार्ग पर पड़ने वाले टहला बाईपास चौराहे पर आमजन की सुविधाओं और सुरक्षा हेतु हाईमास्ट लाइटें लगाई गई हैं। वहीं इस चौराहे पर हाईवे होने के कारण राजगढ़ पुलिस थाने के करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनमें रात्रि एवं दिन में घटित घटनाओं को पुलिस अधिकारी तुरंत देख सकें और कार्यवाही और अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो जाए। लेकिन रात्रि को कुछ समाज कंटकों और अवैध रूप से कार्य करने वाले लोगों द्वारा रात्रि को गलत कृत्यों को कैमरों से कवरेज नहीं करने की लिहाज से हाईमास्ट लाइटें बंद कर रखी है जिससे उनका काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
इधर नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने बताया कि राजगढ़ नगरपालिका द्वारा टहला बाईपास चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइटें चालू अवस्था में लगाई गई थी। बंद होने की शिकायत आई है ।उन्हें लाईन मैन भेज कर तुरंत चालू कर दिया जाएगा। लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद हाईमास्ट लाइटें बंद पड़ी हुई है। वाशिंदों ने बताया कि इसमें नगरपालिका के कर्मचारियों की मिलि भगत से काले कारनामे करने वाले लोगों ने इन्हें बंद करा दिया है।