आईआईटी 'मैन' में भी ईपी ने लहराया परचम, ऐना जोशी रही टॉपर 98.70
खैरथल (हीरालाल भूरानी) स्थानीय विद्यालय इंजीनियर पॉइंट स्कूल के बच्चों ने आईआईटी मैन 2024 में लहराया ईपी का परचम, लगभग आधे से ज्यादा बच्चों ने किया क्वालीफाई निदेशक श्रीमान आजाद चौधरी जी ने बताया की 90 परसेंटाइल से ऊपर 22 बच्चे आए हैं। जो अपने आप में सर्वाधिक रेश्यो है। जिसमें सर्वाधिक एना जोशी पुत्री श्री राजेश कुमार जोशी ने 98.70 परसेंटाइल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। इसके बाद आयुषी ने 98.27, चारू गुप्ता ने 97.95, यश कुमार ने 97.71, यश गुप्ता ने 96.51, पियूष आफरिया ने 95.83, पवन सिंह ने 95.55, सपना ने 95.36, प्रियांशु ने 95.29, मयंक यादव ने 94.93, मानवी ने 94.08, शुभम यादव ने 93.84, रिया गुप्ता ने 93.75, अजय ने 93.23 परसेंटाइल प्राप्त की है। बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए कोटा - सीकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बच्चा पहले पढ़ने के लिए बाहर जाता था, वहां जाकर बच्चे कई परेशानियों का शिकार भी हो जाते हैं। अच्छा रिजल्ट अब आपको इंजीनियर्स पॉइंट संस्थान खैरथल में ही प्राप्त हो रहा है। यह खैरथल जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है। ज्ञात रहे की बोर्ड रिजल्ट में भी प्रतिवर्ष संस्थान अपना लोहा मनवा रहा है। इस रिजल्ट के आने से जिले में खुशी का माहौल है