40 वाहनों के चालान ,108 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त
भरतपुर, 01 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशन में शहर में अतिक्रमण एवं प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार के नेतृत्व में बिजली घर से कुम्हेर गेट तक कार्यवाही करते हुये 40 वाहनों के चालान किये गये तथा 108 किलो प्लास्टिक बैग जप्त किये गये।
उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि अभियान में दुकानदारों से समझाईस कर रोड पर अतिक्रमण नहीं करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने के लिये निर्देशित किया गया। आम नागरिकों के सुरक्षित आवागमन के लिये रोड पर वाहनों को खडा नहीं करने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।