जिला कलक्टर ने किया एसडीएम ऑफिस सहित तहसील मुंडावर, सीएचसी मुंडावर का औचक निरीक्षण
खैरथल-तिजारा (मुकेश शर्मा)
खैरथल-तिजारा, एक मई। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को प्रातः 9:30 बजे सीएचसी मुंडावर, एसडीम ऑफिस मुंडावर एवं तहसील मुंडावर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया व अनुपस्थित 5 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
सर्वप्रथम जिला कलेक्टर शुक्ला ने सीएचसी मुंडावर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी एवं आईपीडी संख्या की जानकारी प्राप्त कर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने जनरल वार्ड में मरीज के बेड पर बिछाई चद्दर गंदी होने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत दूसरी चद्दर बिछाने के निर्देश दिए और आगे भी स्वच्छ चद्दर मरीजों को दी जाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।
जिला कलक्टर शुक्ला ने एसडीम ऑफिस एवं तहसील कि राजस्व शाखा, कोर्ट शाखा सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर रिकॉर्ड व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्वर्जन फाइल, अपील फाइलों सहित अनेक पत्रावलीयों की जांच की साथ ही लंबे समय से लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए की 5 साल से अधिक समय से लंबित कोर्ट प्रकरणों पर ध्यान देते हुए उनका निस्तारण करे।
जिला कलक्टर ने तहसील मुंडावर की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तहसील के सभी संधारित रजिस्टर की जांच की। जांच के दौरान कार्यालय संचालन मानक प्रक्रिया के अनुसार निर्धारित रजिस्टर एवं रिकॉर्ड का संधारण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।