नानी हमको भी ले चलो .......,.

May 19, 2024 - 15:51
May 19, 2024 - 21:09
 0
नानी हमको भी ले चलो .......,.

नानी हमको भी ले चलो...........

हलैना हादसे के मृतक महिलाओं की हुई शिनाख्त

- हादसे में सगी बहिनों सहित नानी व मामी की मौत

- पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे

वैर भरतपुर.....जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित कस्वा हलैना के पास 17 मई को हुए सडक हादसा के मृतक सभी महिलाओं की शिनाख्त हो गई,हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई,जिसमें दो सगी बहिनों सहित नानी व मामी शामिल है। ये सभी मथुरा से जयपुर रिस्तेदारी में जा रहे थे। एक मृतका ने भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान तथा शेष चार मृतकाओं ने हादसा स्थल पर दम तोड दिया था। हादसे में कुल पांच महिलाओं की मौत हुई। एक मृतका की शिनाख्त 17 मई को ही हो गई,जिसका पोस्टमार्टम उसी दिन करा दिया गया तथा शेष चार मृतकाओं की शिनाख्त 18 मई को तडके हुई,जिनका पोस्टमार्टम 18 मई को कराया गया। थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे के कस्वा हलैना के पास 17 मई को दोपहर करीब एक बजे उत्तरप्रदेश रोडवेज एवं लकडी से भरे टेलर की टक्कर हो गई। जिस हादसा में पाचं महिलाओं की मौत हो गई तथा परिचालक व दो बच्चों सहित 12 यात्री घायल हो गए थे। हादसे में मृतका एक महिला की शिनाख्त 17 मई को सायं हो गई,जो उत्तर प्रदेश प्रान्त के राधेश्याम काॅलोनी मथुरा निवासी नतीसा पत्नी सलिम खान थी। जिसका पोस्टमार्टम हलैना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि शेष चार मृतक महिलाओं की शिनाख्त नही हो सकी। एक मृतका ने भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया,जबकि शेष तीन महिलाओं की हादसे स्थल पर मौत हो गई थी। उन्होने बताया कि मथुरा निवासी महफूज अली का देर रात्रि को फोन आया कि क्या हलैना के पास सडक हादसा हुआ है,मुझे सोशल मिडिया के माध्यम से पता चला है। जो दो बच्चे उसमें दिखाई दे रहे है,वे मेरे भतीजा-भतीजी है। महफूज अली को हादसे की विस्तार से जानकारी दे दी गई,सूचना पर वे भरतपुर आए,जहां मृतका महिला व घायल बच्चों को पहचान लिया,जिसके बाद वे हलैना आए,जहां मुर्दाघर में रखे शवों की शिनाख्त की। थाना प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिनाख्त करने वाले मथुरा निवासी महफूज अली ने बताया कि एक मृतका उसकी मां है,दो युवतियां उसकी भांजी तथा भरतपुर के अस्पताल के मुर्दाघर में रखा शव उसके भाई की पत्नी है तथा आरबीएम अस्पताल में भर्ती 3 वर्षीय बालिका व एक वर्षीय बालक उसके भतीजा-भतीजी है। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि हलैना सामुदायिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखे शव शिनाख्त के आधार पर सैयद वाली गली सरस्वती कुण्ड गोपालपुरा मथुरा निवासी 75 वर्षीय नूरजहां पत्नी मासूद अली, उत्तरप्रदेश प्रान्त के गोतमबुद्वनगर जिले के कस्वा जेवर निवासी 19 वर्षीय कुमारी रेशम व जेवा उर्फ खूशबू पुत्रियान शेख अमानउल्ला तथा आरबीएम अस्पताल के मुर्दाघर मे रखे शव की सैयद वाली गली सरस्वती कुण्ड गोपालपुरा मथुरा निवासी यास्मीन पत्नी मखबूल अली है। उन्होने बताया कि मृतका नूरजहां,रेशम व जेवा उर्फ खूशबू का हलैना के सामुदायिक अस्पताल पर डाॅ.चन्दशेखरद शर्मा ने पोस्टर्माटम किया। पेास्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए गए। जबकि मृतका यास्मीन का पोस्टमार्टम आरबीएम अस्पताल भरतपुर में हुआ,जिसका भी पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होने बताया कि पुलिस ने उत्तरप्रदेश रोडवेज बस एवं लकडी से भरे टेलर को पकड लिया है और बस व टेलर के चालक पुलिस की पकड से बहार है,जिनकी तलाश जारी है। हादसे की शिनाख्त होने के बाद भी जिला कलक्टर डाॅ.अमित यादव,एसपी मृदुल कच्छावा,एएसपी जयनारायण मीणा,सीओ धर्मेन्द शर्मा,समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने मृतकाओं के परिजन तथा घायलों से दूरभाष पर वार्ता की। 

- शवों को देख रो पडा 

हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मथुरा निवासी महफूज अली एवं उसके परिजन 18 मई को सुबह करीब 5 बजे कस्वा हलैना आए। जिन्होने पुलिस के पास रखे मृतकाओं के सामान को देखा,तो सभी की आंखों से आंसू झलक आए। पुलिस ने मुर्दाघर में रखे तीन शवों को दिखाया,तो उन्हे देख महफूज अली व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सभी को पुलिस ने संभाला और ढांढस बन्धाया। महफूल अली ने बताया कि एक मृतका मेरी मां है,दो मेरी भांजी है और भरतपुर की मृतका मेरे भाई की पत्नी है। 

- नानी हमको ले चलो.........

महफूज अली ने बताया कि गौतमबुद्व नगर जिले के कस्वा जेवर निवासी 19 वर्षीय कुमारी रेशम व जेवा उर्फ खूशबू कुछ दिन पहले मथुरा ननिहाल आई थी। मेरी मां व अन्य परिजनों का मेरी जयपुर निवासी बहिन के घर जाने का कार्यक्रम बना। मुझे भी साथ जाना था,लेकिन मेरे पास आवश्यक कार्य आ गया। मै रूक गया। मेरी सगी भांजियों ने मेरे मां से जयपुर साथ ले जाने की जिद्द की । दोनों बहिन बोली की नानी हमको भी जयपुर साथ ले चलो। मौसी से हम भी मिल आऐंगे। जिनकी जिद्द के सामाने हम झुक गए और मां के साथ उन्हे भेज दिया। 

- हिन्दु समुदाय बना मददगार.....

सडक हादसे में मृतकाओं की शिनाख्त के बाद उनके परिजन हलैना व भरतपुर आए,जिनकी मदद को प्रशासन,पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी सहित हिन्दु समुदाय के लोग आगे आए। सभी ने पुलिस थाना व अस्पताल पर ढांढस बन्धाया और उनका सहयोग किया। जिस सेवा भाव को देख कर मृतकाओं के परिजनों ने दुःख की घडी में भी सराहना की। महफूज अली ने बताया कि हादसे में मेरे परिवार के चार सदस्यों के प्राण चले गए,लेकिन भरतपुर प्रशासन,पुलिस व हिन्दु समुदाय के सहयोग व मदद से मेरे परिवार के दो सदस्य बच गए।

- सीएम योगी व सीएम शर्मा ने दिखाई मानवता

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मई को हुए हादसे पर दुःखद जताया। उसके बाद भी दूसरे दिन 18 मई को भी भरतपुर जिला कलक्टर डाॅ.अमित यादव व एसपी मृदुल कच्छावा से मृतकाओं की शिनाख्त हुई की नही तथा घायलों की हालत कैसी है आदि की जानकारी दूरभाष पर ली। मृतक महिलाओं की शिनाख्त होने की सूचना तथा घायल की हालत में सुधार होने पर मददगारों की सराहना की। 

- डीएम हो तो डाॅ.यादव एवं एसपी कच्छावा जैसा 

भरतपुर गृह जिले के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हो और जिला कलक्टर डाॅ.अमित यादव और एसपी मृदुल कच्छावा जैसा हो,तो आमजन उनकी कार्यशैली,व्यवहार और मदद आदि को देख सराहना करते है। सभी लोगों के मुख से एक ही वाक्या सुनने को मिलता है कि जिला कलक्टर डाॅ.अमित यादव और एसपी मृदुल कच्छावा ने 17 मई को सडक हादसे में मानवता दिखाई,वह नेक कार्य था। जिले के कलक्टर व एसपी हो तो डाॅ.यादव एवं कच्छावा जैसा हो।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow