नगर निगम टीम व पुलिस ने अनाधिकृत मीट की दुकानों को हटाया

Jan 11, 2024 - 18:36
Jan 11, 2024 - 20:17
 0
नगर निगम टीम व पुलिस ने अनाधिकृत मीट की दुकानों को हटाया

अनाधिकृत दुकानों को फिर से लगाया तो भारी जुर्माने व जप्ती की होगी कार्यवाही - भावना शर्मा

भरतपुर, 11 जनवरी। नगर निगम टीम व पुलिस ने गुरूवार को सामूहिक कार्यवाही करते हुए रेड़क्रास सर्किल स्थित मच्छी मार्केट से अनाधिकृत मीट की दुकानों को हटाया साथ ही आम रास्ते को दुरूस्त करते हुए मौजूद गंदगी को साफ सफाई भी करवाई गई।

नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा ने बताया कि मच्छी मार्केट के आसपास अनाधिकृत दुकानों व ढ़केलों के कारण रास्ते में आवागमन में आ रही परेशानी एवं गंदगी के कारण स्थानीय नागरिकों व राहगीरों को दूषित वातावरण से होकर रास्ते से गुजरना पडता था। उन्होंने बताया कि दुकानों व ढ़केलों के मालिकों से पहले भी कई बार निगम की टीमों द्वारा समझाइस की गई, लेकिन बार-बार समझाने के बाबजूद नहीं मानने पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुये पुलिस प्रशासन व जेसीबी की सहायता से अनाधिकृत करीब दस दुकान, ढकेल, काउटंर, टीनशेड़ आदि को हटाने की कार्यवाही की।

उन्होंने कहा कि यदि इस कार्यवाही के बाद भी अनाधिकृत दुकानों को फिर से लगाया गया तो भारी जुर्माने व जप्ती की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान मथुरागेट एवं कोतवाली पुलिस का जाप्ता, अतिक्रमण प्रभारी राधेश्याम गुर्जर, मुख्य सफाई निरीक्षक, वेदराम, विजयपाल व सफाई निरीक्षक, जमादार शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow