देहदान की घोषणा पर स्वर्णकार चेतना करेगा सोनू का सम्मान
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव)
शेखावाटी के सीकर निवासी एक महिला का देहदान करने की घोषणा पर इनका दिल्ली में सम्मान किया जाएगा।रमेश मंडावरा ने बताया कि 2 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले स्वर्णकार समाज के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में सीकर की समाज सेविका सोनू पत्नी राकेश तोषावड का स्वर्णकार चेतना परिवार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में सम्मान किया जाएगा।श्रीमती सोनू तोषावाड़ ने पिछले दिनों देहदान करने का संकल्प लिया था।