पचलंगी में महिला एवं पुरुष पहलवानों का 45 वा भारत विख्यात कुश्ती दंगल 2 अक्टूबर को होगा आयोजित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में अगले महीने एक अक्टूबर को भेरुजी महाराज व बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला आयोजित किया जाएगा l मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया मेले की तैयारीयों को लेकर अंतिम रूप देने में लगे हैं l गांव गांव एवं ढाणी ढाणी में लोगों को मेले के कार्ड एवं पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है l लक्ष्मण सिंह कुड़ी ,महेंद्र सिंह तेतरवाल एवं भवानी सिंह कुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को श्री मातेश्वरी कुश्ती दंगल एवं श्री देवनारायण जी महाराज का विशाल मेला लगेगा l मेला कमेटी संयोजक जगदीश जाखड़ के अनुसार 30 सितंबर 2024 को रात्रि 9:15 बजे से विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी l अगले दिन 1 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से धर्मसभा का आयोजन होगा एवं इसी दिन सायं 3:00 बजे ऊंट व घोड़ियों का नृत्य कला दिखाई जाएगी l 2 अक्टूबर को रात्रि 10:15 बजे से श्री मातेश्वरी की कृपा तक राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा l