स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुआ पोस्टर व आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन
उदयपुरवाटी कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 10 वे दिन पोस्टर प्रतियोगिता व आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं व राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों से जुड़ी स्वयं सेविकाओं के द्वारा इन प्रतियोगिताओं में बड़े जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व प्रबन्धक सुशील बिजारणियां के द्वारा छात्राओं को स्वच्छता के संदेश देते हुए देश हित के प्रति निरंतर ऐसे अभियानों से जुड़े रहने के सुझाव दिए। छात्राओं व स्वयंसेविकाओं के द्वारा भी आशु भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने-अपने विचार रखे।
स्वच्छता अभियान का संदेश देने के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्ट भी छात्राओं व स्वयं सेविकाओं द्वारा बनाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, पवन वर्मा, विकास सैनी, सुरेश खारड़ीया, राकेश सैनी, बुद्धराम गुर्जर, सुमन सैनी, कविता सैनी, ललित सैनी आदि मौजूद रहे।
- सुमेर सिंह राव