जल जीवन मिशन योजना के तहत नहीं बनी पानी टंकी: दूर दराज से पानी लाने को मजबूर टीकरी गाँव की महिलाए
22 अप्रैल 2024 की कार्य समाप्ति का बोर्ड लगा हुआ है। इस बारे में जलदाय विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों को भी अवगत कराया गया है। परन्तु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा तहसील की ग्राम पंचायत टीकरी में पानी के लिए महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक टंकी पर लाइन लगाने के बाद पानी भरने के लिए नंबर आता है। तब जाकर कही पानी मिलता है। ग्राम पंचायत टीकरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी ही नहीं बनाई। टीकरी निवासी हेमा ने बताया की हमारे गाँव में पानी की बहुत समस्या है। पानी के लिए हमें दूर दूर तक जाना पड़ता है। कई बार तो पानी नहीं मिलने पर खाली बर्तन लेकर भी वापिस आना पड़ता है। टीकरी निवासी सचिन धीँवर ने गांव में लगभग 150 घर है।
जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की लाइन आधे गांव में ही डाली गयी है। धीवर बस्ती में लाइन नहीं डाली गईं। भीषण गर्मी में पानी की समस्या हो रही है जल जीवन मिशन के तहत गाँव में अभी तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य नहीं हुआ। जबकी मौके पर 22 अप्रैल 2024 की कार्य समाप्ति का बोर्ड लगा हुआ है। इस बारे में जलदाय विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों को भी अवगत कराया गया है। परन्तु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। लगभग 15 दिन पूर्व ठेकेदार के आदमी आए और उन्होंने जेजेएम योजना के तहत लगी बोरिंग को चैक किया। कुछ जगह से लीकेज होने के कारण वो उसे छोड़कर चले गए।
भगवान सिंह (कनिष्ठ अभियंता, पीएचईडी नौगावा) का कहना है कि - जेजेएम योजना के तहत हुई बोरिंग को प्रारम्भ कर ग्राम पंचायत के सरपंच को सौंप दिया गया है। उसका संचालन सरपंच द्वारा किया जावेगा। यदि संचालन नहीं हो रहा है आवश्यक कार्यवाही कर् समस्या का. समाधान करने।