भामाशाह द्वारा विद्यालय में बच्चों को गर्म वस्त्रों का किया वितरण
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम सैंथली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमति कंचनमाला ने बताया कि भामाशाह राकेश कुमार जाटव के द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के 244 छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई। संस्था प्रधान द्वारा भामाशाह का आभार व्यक्त किया व विद्यालय परिवार की और से धन्यवाद किया गया,इस अवसर पर यशवंत सिंह उप.प्राचार्य , सुरेश सिंह, प्रशांत, बिरमा, बंटू राम, आदि अध्यापक गण व कन्नीराम, मोहनलाल, हरिकिशन, गोपी राम, सुरेश नंदभा, उमेश कुमार सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।