छात्रवृत्ति योजना के लम्बित आवेदनों को शिक्षण संस्थाऐं 31 मई तक भिजवाएं

May 28, 2024 - 19:07
May 28, 2024 - 19:41
 0
छात्रवृत्ति योजना के लम्बित आवेदनों को शिक्षण संस्थाऐं 31 मई तक भिजवाएं
प्रतिकात्मक छवि

भरतपुर, 28 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के विद्यार्थी स्तर पर एवं शिक्षण संस्थान स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को 31 मई 2024 तक जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भिजवायें। जिससे योजना के पात्र विद्यार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। संयुक्त निदेशक मनोज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में योजना के अन्तर्गत सत्र 2022-23 में विद्यार्थी स्तर पर 4657 तथा शिक्षण संस्थान स्तर पर 628 आवेदन लम्बित हैं। इसी प्रकार सत्र 2023-24 में विद्यार्थी स्तर पर 5758 एवं शिक्षण संस्थान स्तर पर 4620 आवेदन लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के आवेदन रेड फ्लैग के कारण जिला कार्यालय स्तर पर लम्बित हैं वे विद्यार्थी अपने मूल दस्तावेज यथा आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नम्बर 31 में सत्यापन करायें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow