हिंदुस्तान स्काउट द्वारा परिंडा अभियान का किया गया आगाज

जयपुर (रितीक शर्मा) प्रदेश में गर्मी का स्तर बहुत ही अधिक बढ़ गया है इसे देखते हुए पूरे प्रदेश में गर्मी से राहत दिलाने के लिए हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जयपुर द्वारा पशु पक्षियों हेतु परिंडा अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेजुबान पशु पक्षियों का ध्यान रखने व उनकी मदद करने का मुख्य उद्देश्य रहा है जिसमें जयपुर जिले में हिंदुस्तान स्काउट द्वारा जिले मैं विभिन्न जगहों पर परिंडे लगाके पशु पक्षियों की मदद की तथा लोगों को संदेश दिया कि हमें मानवता के नाते प्रकृति का ध्यान रखना है साथ ही इन बेजुबान पशु पक्षियों का भी हमदर्द बनना होगा और इनके लिए भी कुछ करके दिखाना होगा। इस पूरे कार्यक्रम व अभियान का आयोजन जिला प्रभारी परमेश्वरी वर्मा के तत्वाधान में किया जा रहा है तथा उनकी टीम द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर इस अभियान का आयोजन किया गया है जिसमें रेंजर कल्पना पारीक, तानिया कंवर, खुशी सांवरिया, महिमा जांगिड़, ज्योति प्रजापति, कल्पना मीणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आज पूरे जिले में विभिन्न जगह पर परिंडे लगाए गए व जल सेवा कर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के नर सेवा नारायण सेवा का परिचय दिया। साथ ही थाना प्रभारी कैलाश धन तथा वहा उपस्थित सभी लोगो ने भी इस अच्छे कार्य के लिए आगे बढ़कर जिले के स्काउट गाइड रेंजर्स का सहयोग किया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिंडे लगाने में उनकी मदद की ।






