निम्बोला गांव की तलाई मे डूबने से युवक की मौत के मामले मे प्रशासन की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए मृतक हरकेश जोगी के परिजन
सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरणे पर बैठे.... करीब साढ़े 6 घण्टे बाद धरना हुआ समाप्त, एहतियात के तौर पर रैणी चिकित्सालय में राजगढ़, रैणी, टहला पुलिस रही मौजूद
302 मे हरकेश जोगी प्रकरण मे मर्डर का मामला दर्ज हुआ रैणी पुलिस थाने मे
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के निम्बोला गांव की तलाई मे शुक्रवार शाम को हरकेश जोगी की डैड बोडी दिखाई दी तो रैणी पुलिस ने मृतक हरकेश जोगी की डेड बोडी को परिजनो की सहमति पर रैणी सीएचसी की मोर्चरी मे पोस्ट मार्टम के लिए रखवा दिया लेकिन जैसे शनिवार सुबह रैणी पुलिस प्रशासन रैणी सीएचसी पर हरकेश जोगी का पोस्ट मार्टम के परिजनो से मिले तो परिजनो ने पोस्ट मार्टम के लिए मना कर दिया और मामला हत्या का बताया गया तथा हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण लोग रैणी सीएचसी पर एकत्रित हो गए और हत्यारो को गिरफ्तारी की मांग तेज आवाज मे करने लगे तो रैणी एसएचओ प्रेमलता ने स्थिति को भापते हुए अपने पुलिस उच्चाधिकारीगणो को इस सम्बन्ध मे अवगत कराया गया तो राजगढ सीओ मनीषा मीना ने मामले को अतिगम्भीरता से लेते हुए राजगढ सीआई रामजीलाल मीना को व टहला पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच कर रैणी सीएचसी पर एकत्रित सैकड़ो ग्रामीण व परिजनो को बड़ी ही सहजता से व धैर्य पूर्वक समझाइश और इस दौरान रैणी प्रशासन की और रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा भी मौजूद रहा।
इस तरह से काफी देर तक बड़ी ही मशक्कत के बाद शनिवार को दोपहर के लगभग 2 बजे पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन पोस्ट मार्टम के लिए सहमत हुए और फिर पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनो को सोपने के बाद ही रैणी पुलिस प्रशासन व सीओ राजगढ मनीषा मीना ने व सीआई रामजीलाल मीना ने और रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा ने चैन की साहस ली। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा ने राजगढ सीओ मनीषा मीना के निर्देशन मे दी गई।