पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से कस्बे की पेयजल वितरण व्यवस्था ठप्प
राजगढ़ (अलवर) कस्बे में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होने के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुए कस्बे की पेयजल वितरण व्यवस्था चरमरा कर दम तोड़ती नजर आ रही है। जिससे कस्बेवासियों में आक्रोश की भावनाएं पनपने लगी जिससे आंदोलन की आग सुलगने लगी है। पेयजल वितरण व्यवस्था के ठप्प हो जाने से कस्बे के मेला का चौराहा स्थित पम्प हाउस पर पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पार्षद रूपनारायण मीना के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। महिला-पुरुषों ने करीब आठ दिन से पानी सप्लाई नही होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कार्मिको को खरी खोटी सुनाई। पार्षद रूपनारायण मीना ने बताया कि आठ दिन से पेयजल आपूर्ति नही होने से परेशान महिला पुरूषों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गंगा बाग, मांदरिन मोहल्ला व बंजारा बस्ती के लोगों ने पम्प हाउस पर समक्ष प्रदर्शन करते हुए सुचारू पेयजलापूर्ति की मांग की। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद नही थे और नाही कोई जवाब देने वाला था। सुचारू पेयजलापूर्ति नहीं किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
- अनिल गुप्ता