सीएमएचओ उदयपुर ने किया सेटेलाइट हॉस्पिटल वल्लभनगर का निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश
उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर में अव्यवस्थाओं एवं चिकित्सकों विशेषज्ञों के साथ स्टाफ की कमी को लेकर ग्रामीण अक्रोशित होकर सोमवार को उपखंड अधिकारी वल्लभनगर हुकम कंवर को सेटेलाइट अस्पताल के अनुसार सुविधा बड़ाने , स्टाफ की कमी पूरी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर विभागीय कार्यवाही के बाद मंगलवार को उदयपुर सीएमएचओ डा जी एम सैयद ने सेटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर का दौरा किया । वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ. कुलदीप लोहार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएम सैयद द्वारा वल्लभनगर सैटलाइट अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जहां पर कार्मिकों के उपस्तिथि रजिस्टर , डॉक्टर ड्यूटी रूम, आपातकालीन कक्ष, दवाई वितरण केन्द्र , प्रसूति कक्ष, जनरल वार्ड का निरक्षण किया गया। जहा पर सभी व्यवस्था सुचारू रूप सही पाई गई। निरक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । गौरतलब है कि उदयपुर सीएमएचओ ज्वाइनिंग के बाद पहली बार डॉ जी एम सैयद वल्लभनगर सेटेलाइट हॉस्पिटल के दौरे पर रहे। ग्रामीणों एवम स्टाफ द्वारा चिकित्सकीय विशेषज्ञों मुख्यतः स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं सोनोग्राफी मशीन की मांग की गई । जिस पर सीएमएचओ डॉ जी एम सैयद ने जल्द व्यवस्था करने के आश्वासन दिया । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया एवम संगठन पदाधिकारीयो द्वारा सीएमएचओ उदयपुर का अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान डा अविनाश माधव , नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा, डा साती रानी विश्वास , बजरंग शर्मा , नर्सिंग अधिकारी विश्वकांता भारद्वाज ममता जाट सहित स्टाफगण उपस्तिथ थे।