राजस्थान में साइबर ठग के ठिकाने पर चला बुलडोजर: Sextortion और साइबर ठगी करने वाले अपराधियों के अड्डे ज़मींदोज़
आईजी राहुल प्रकाश ने कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा- 'सेक्सटॉर्शन और साइबर ठगी करने वाले अपराधियों के अड्डे जमींदोज, मेवात के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये आहुति पुलिस की ओर से।'
राजस्थान में हार्डकोर क्रिमिनल्स और गैंगस्टर्स के बाद अब साइबर ठग के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में बनेनी ढोकला गांव में मंगलवार को पुलिस ने प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई की। साइबर ठग ने सरकारी जमीन पर 4 दुकानें बना रखी थीं, जिन्हें बुलडोजर (जेसीबी) से ध्वस्त कर दिया।
3 महीने में 500 साइबर ठग गिरफ्तार
ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत क्षेत्र में लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 3 महीने में करीब 500 साइबर ठग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनके द्वारा करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन करना सामने आया है।
Sextortion और साइबर ठगी करने वाले अपराधियों के अड्डे ज़मींदोज़