राजगढ़ कस्बे की पेयजल वितरण व्यवस्था ठप्प अस्पतालों में भी व्यवस्था चरमराई
संभागीय आयुक्त एवं जिला कलैक्टर ने ली बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ कस्बे के विश्रांती गृह मे सम्भागीय आयुक्त आरुषि मलिक व जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियो से जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते पेयजल, विधुत, चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बैठक लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि अभी एक अभियान ऑपरेशन सक्षम चलाया जा रहा है। जिसमे जो भी दिव्यांग जन को जयपुर फुट व जयपुर आर्म्स की आवश्यकता है। उन्हें कैम्प लगाकर उपलब्ध करवाए जाएंगे। वही बैठक में जेजेएम की समीक्षा की। इसके पश्चात सम्भागीय आयुक्त ने राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रमेश मीना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा, एसडीएम सीमा खेतान, तहसीलदार विनोद शर्मा, विधुत विभाग के एक्सईएन देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।