विकसित राजस्थान युवा मित्रों को बहाली की मांग को लेकर रैणी एसडीओ नवनीत कुमार को सौंपा ज्ञापन
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर
युवा मित्र संघर्ष समिति रैणी के सदस्यों ने विकसित राजस्थान युवा मित्र के तौर पर पुन: बहाली के लिए दिए गए आश्वासन पर शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने के बाबत उपखंड अधिकारी रैणी(अलवर) , नवनीत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पुन: बहाली की मांग की है और सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के हजारों युवा मित्रों का शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष शहीद स्मारक पर 72 दिन एवं कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा जयपुर आवास पर 13 दिन धरना , साथ ही आमरण अनशन 9 दिन तक चला था इसके बाद 16 मार्च 2024 को सरकार ने युवा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को बंद कमरे में वार्तालाप के लिए बुलाया जिसमें वहां पर मौजूद मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सिद्धार्थ सिहाग जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित आयोजना विभाग के मुख्य सचिव नवीन जैन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सीताराम स्वरूप जे.पी. मीणा जयपुर पुलिस कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ आदि ने युवा मित्रों के पूरे मामले को सुना और जाना तत्पश्चात विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी युवा मित्रों के भविष्य एवं हित को ध्यान में रखते हुए आश्वासन दिया था कि आचार संहिता के समाप्त होने के पश्चात किसी भी युवा मित्र के ऊपर बिना मुकदमा लगाए पूर्व में लगे सभी युवा मित्रों को नए सिरे से विकसित राजस्थान युवा मित्र के रूप में बहाल किया जाएगा , अतः हमारे साथी राजस्थान सरकार से मिले आश्वासन पर भरोसा करके एवं आचार संहिता का सम्मान किया , अब सरकार हमारे हित में फैसला लेते हुए अपना वादा निभाए।
ज्ञापन देने के दौरान रैणी ब्लॉक के सोनू भीमवाल , इमरान खान, सुरेंद्र मीणा,राजेंद्र मीणा,शैलेंद्र मीणा, नीरज शर्मा युवा मित्र शामिल हुए।
मिडिया को यह सारी जानकारी सोनू भीमवाल रैणी के द्वारा दी गई है।