राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खैरथल में किया गया वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला मुख्यालय खैरथल के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक किया गया ।
कार्यक्रम में खैरथल पत्रकार जगत के सम्मानित पत्रकार, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अतर सिंह गुर्जर, कृषि उपज मंडी सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी, भामाशाह ओमप्रकाश गुप्ता, शिक्षाविद सुरेशचन्द गुप्ता, पर्यावरण प्रेमी योगेश गुप्ता, एसडीएमसी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, मनोज परमार, मनीष मिश्रा, प्रमोद खंडेलवाल, उमेश कुमार, प्रमोद केवलानी, दिनेश माखीजा, अभिषेक वशिष्ठ, एवं विद्यालय के शिक्षक व बालक बालिकाओं ने एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया ।
डॉ उम्मेद सिंह गोदारा ने बताया कि आज विद्यालय मेंअशोक, कदम, फाइकस, नीम, बील, आंवला, शहतूत , बालमखीरा,जामुन, गूलर आदि के 200 के लगभग पेड़ एवंअपराजिता,चमेली, बोगनवेलिया की बेल के पौधे लगाए गए ।
पेड़ लगाने के लिए नगरपालिका के नरेगा श्रमिकों के सहयोग से गड्ढे पूर्व में ही खोदकर तैयारी कर ली गई थी तथा श्री आर.डी. मिश्रा सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने पर्यावरण मिशन समिति अलवर से पेड़ उपलब्ध कराए गए । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार, प्रदीप कुमार , सीमा यादव , संतरा बैरवा , महेश्वर यादव, अजीत शास्त्री, सीमा, पदमा तिनानी, गिरिजा भाट्ट, करुणा यादव, रामकिशन बैरवा, पंकज सामरिया, शीला मिश्रा उपस्थित रहे एवं सभी ने पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया । प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी का आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।