खैरथल महाविद्यालय में हुआ तीनदिवसीय समर कैम्प का आरंभ
पहले दिन व्यक्तित्त्व विकास और लेखन-पठन कौशल के विकास पर आयोजित हुई कार्यशाला........ विद्यार्थियों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ लेकर बनाए पोस्टर।
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन तीन दिवसीय समर कैम्प का बुधवार को शुभारंभ हुआ। समर कैम्प के विद्यार्थी प्रतिनिधि नोवेश कुमार ने जानकारी दी कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और जीवन के अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिए महाविद्यालय में समर कैम्प का आरंभ किया गया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि समर कैम्प के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में व्यक्तित्व विकास व जर्मन भाषा विशेषज्ञ संजय दीक्षित ने विद्यार्थियों को बाहरी व्यक्तित्व में सुधार लाने के साथ-साथ ज्ञानार्जन, खेल और योग के माध्यम से आत्मिक ऊर्जा का संचार करने का सन्देश दिया। वहीं भूतपूर्व सैनिक तथा लाइब्रेरियन महेश शर्मा ने युवाओं को लेखन और पठन कौशल के माध्यम से अपने परिवेश के प्रति सतत जागरूक बने रहने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय सत्र में युवाओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ लेते हुए स्लोगन लिखे और पोस्टर बनाए। अंतिम सत्र में युवाओं को एकाग्रता बढ़ाने वाले खेल खिलाए गए तथा छात्रा युक्ता व्यास ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया। समर कैम्प में पायल, काजल, पंकज, नीरज, कुशाल, कनिष्क, कोमल, मलकीत आदि लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।