दुकान छोड़कर भागे निजी चिकित्सक: नीम-हकीमों के खिलाफ विभाग ने की कार्रवाई
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) आमजन से प्राप्त शिकायत के आधार पर शुक्रवार को जिला कलक्टर के निर्देशन पर अवैध चिकित्सा अभ्यास के रोकथाम व नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से संचालित ऑपरेशन ब्लैक थण्डर के अन्तर्गत ब्लॉक किशनगढ़बास के सना हैल्थ केयर व जच्चा बच्चा केन्द्र धाटिका स्टैण्ड बाघोडा पर कार्रवाही की गई। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविन्द गेट ने बताया किमै.आर. के हैल्थकेयर ईदगाह बाघोडा पर चिकित्सा अभ्यास एवं दवाई के पाए जाने पर चिकित्सा के वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने तक सीज किया गया। वही आरडी हेल्थ केयर घाटिका बस स्टैण्ड बाघोडा पर चिकित्सा अभ्यास एवं दवाईयों के मद्देनजर चिकित्सा के वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने तक सीज किया गया है। उधर, सुभि हैल्थकेयर क्लिनिक चालीस फूटा खैरथल पर वैध दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस जारी कर मौके पर बन्द करवाया गया।
टीम में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूरणमल मीणा, औषधि नियंत्रण अधिकारी कुमुदी सिंह तथा प्राथमिक स्वा. केन्द्र बाघोडा का स्टाफ शामिल रहा। इधर विभाग की इस कार्यवाही के दौरान निजी चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। वहीं कई नीम हकीम अपनी दुकान बंद कर चले गए।