पिता कि स्मृति में छात्रावास में दिया 5100 रुपये का सहयोग
गुरला (बद्रीलाल माली) भीलवाडा जिले का माली समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। बिना शिक्षा के समाज का विकास सम्भव नही हो सकता है। समाज मे शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए माली युवा सेवा संस्थान द्वारा भीलवाडा मुख्यालय पर एक छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। और यह निर्माण बिना समाज के सहयोग के सम्भव नही हो सकता है।इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पासंल निवासी देवी लाल एवं रामेश्वर तुन्दवाल ने अपने पिता की स्मृति में माली युवा सेवा संस्थान के माध्यम से निर्माणाधीन छात्रावास में 5100 रुपये का सहयोग प्रदान किया।
इनका सोचना है कि समाज को शिक्षा से ही आगे लाया जा सकता है । शिक्षा की बिना जीवन अधूरा है । जिला स्तर पर माली समाज के लिए शिक्षा का एक भी केन्द्र नहीं है। इसलिए भीलवाडा मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण होगा तो छात्रावास में लाइब्रेरी, कोचिंग क्लासेज का निर्माण होगा। भीलवाडा जिले से समाज के बच्चे वहां रहकर पढेंगे। बच्चों का मानसिक विकास होगा और पढ़-लिख बच्चे उच्च पदों पर आसीन हो सकेंगे।निर्माणाधीन छात्रावास में देवी लाल व रामेश्वर तुन्दवाल का माली युवा सेवा संस्थान एवं समस्त फूल माली समाज भीलवाड़ा द्वारा हार्दिक अभिनंदन और आभार जताया ।