नवनिर्मित कॉलेज भवन में घटिया निर्माण सामग्री एवं मापदंड अनुसार निर्माण नहीं हो रहा काम मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) नवनिर्मित कॉलेज भवन में घटिया निर्माण सामग्री एवं मापदंड अनुसार निर्माण नहीं होने के कारण उद्घाटन से पूर्व भवन में दरार आने एवं कलर पट्टी उखड़ने बाबत राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ छात्र संघ अध्यक्ष विश्वास शर्मा एवं महामंत्री साहिल शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग कॉलेज प्रशासन को कार्य पूर्ण होने की बात कहकर अधिकार में लेने की बात कह रहा है। जबकि आज शुक्रवार को को हम सभी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कालेज परिसर का निरीक्षण किया तो पता चला भवन निर्माण में घटिया सामग्री एवं मापदंड अनुसार निर्माण नहीं होने एवं बांध भराव क्षेत्र में भवन निर्माण होने के कारण कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसमें जनहानि होने का खतरा है। वर्तमान में भवन में दरार रंगाई पुताई एवं पुट्टी का कार्य दोबारा कराकर भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास हो रहा है।
अध्यक्ष ने उद्घाटन से पूर्व निष्पक्ष कमेटी से जांच करना अनिवार्य बताया है। पूरे भवन में सीलन करण सबसे हल्की ईट घटिया सीमेंट का प्रयोग करना रहा है ।भवन में अनेक जगह दरार हैं जिन्हें पुट्टी और कलर से भरा जा रहा है उद्घाटन या भवन अधिकार में लेने से पूर्व ही पूर्व ही कलर का उखड़ना जिसे दोबारा से कलर पुट्टी करना भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। भवन में प्रवेश होतेही सामने चौक छत का निर्माण नहीं किया गया है जबकि नशे में में छत दर्शाई गई है ।कॉलेज भवन की चोक का पानी निकासी मार्ग सही नहीं होने के कारण वर्षा का पानी भरे रहना कॉलेज भवन की सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं होना कॉलेज भवन का लक्ष्मणगढ़ बांध के डूब क्षेत्र में निर्माण होना इत्यादि बिंदुओं का उद्घाटन से पूर्व ही जांच अनिवार्य है। अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि कार्य पूर्णता एवं जांच से पूर्व यदि राज्य सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उद्घाटन करता है ।तो हम सभी विद्यार्थी गण कार्यक्रम का बहिष्कार कर विरोध करेंगे यह जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।