प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक आश्रित परिवार को मिला 2 लाख का चेक
कराया था 436 रूपये का वार्षिक बीमा, परिवारों को मिली राहत
गुरला (बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में शुक्रवार को मृतक आश्रित परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का चेक दिया गया। गुरला में बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में ब्रांच मैनेजर और बेंक स्टाप ने संयुक्त रूप से मृतक लादी देवी गुर्जर के पति हरदेव गुर्जर नोमानी को बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बेंक गुरला शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार कर्ण द्वारा परिवार को बीस दिन में दो लाख रुपए का चेक सौपा। शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार कर्ण ने कहा कि किसी की मृत्यु की भरपाई पैसे से नही की जा सकती। पैसे से परिवार की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती, लेकिन सरकार से उनके बेसहारा परिवार के आर्थिक स्थिति में सुधार के लिये बीमा योजना चलाया है। जिससे परिवार के मुखिया के न रहने पर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। इसलिये जो भी खाता धारक हैं। वे बैंक में आकर प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा अवश्य करायें। ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कर्ण ने कहा कि हमारी शाखा गुरला में लादी देवी गुर्जर निवासी समोडी खाता धारक थे। जिसकी मौत हो गई थी। बैंक ने खाताधारक का बीमा किया था। उनके मौत के बाद परिवार के मुखिया को दो लाख का चेक दिया गया है। खाता धारक ने 436 रुपये सालाना का बीमा कराया था। जिसका लाभ उनके परिवार को मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राहक को कोई भी समस्या हो तो शाखा में आकर बात कर सकते हैं। मोके पर शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार कर्ण कार्यलय सहायक शिव सिंह पर्वत सिंह शिव कुमार गुर्जर आदी उपस्थित थे।