खबर का असर: मकान पर नंबर प्लेट लगाने के मामले मे बीडीओ ने आदेश निकाल लगाई रोक
जहाजपुर (13 जुलाई /आज़ाद नेब) ग्रामीणों से मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर एक एंजियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसे ज़ी एक्स्प्रेस न्यूज ने प्राथमिकता से मकान पर नंबर प्लेट लगाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली, BDO ने जारी किए थे निर्देश - शीर्षक के साथ प्रकाशित किया, खबार प्रकाशन के बाद हलचल मे आए खंड विकास अधिकारी ने पूर्व मे 427/ 7.6.2024 पर ने आदेश निकलते हुए रोक लगा दी।
हम आपको बतादे कि जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र के मकानों पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नारों युक्त एल्युमिनियम नंबर प्लेट लगाने को लेकर पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने एक एंजियों को नंबर प्लेट लगवाने में सहयोग प्रदान करने के लिए एक लेटर जारी करते हुए सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर को निर्देश दिए थे।
मिडिया की खबर को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने आज एक आदेश जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी। खास बात यह है कि इस संबंध में सरकार ने कोई फरमान जारी नहीं किया है और न ही पंचायती राज विभाग ने भी इस तरह का कोई काम शुरू किया है।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शाहपुरा के पत्र क्रमांक 2024/197, 29 जनवरी 2024 जनवरी के आदेश अनुसार निर्देश जारी किया किए थे। जबकि जिला परिषद ने इस आदेश को पूर्व में विड्रोल कर दिया था।