शिशु स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य में प्रथम स्थान पर जिला
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल सहित प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य उत्कृष्ट कार्य करने के साथ टारगेट पूरे करने पर प्रदेश में खैरथल तिजारा जिला प्रथम स्थान पर आया है। नागौर जिला द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर डीग आया है। प्रथम स्थान को कायम रखने के लिए लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल के कार्यालय में प्रथम तिमाही की समीक्षा बैठक हुई। जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी डॉ हेमन्त डागुर ने बताया कि बैठक में जिले के समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज यादव तिजारा, डॉ सतीश यादव किशनगढ़ बास, डॉ जयवर्धन मुंडावर, डॉ गोविंद कोटकासिम आदि मौजूद रहे।
बैठक में आर सी एच के 17 सूचकांक की समीक्षा की गई। जिला अस्पताल भिवाड़ी व खैरथल सेटेलाइट अस्पताल में कम संस्थागत प्रसवों पर चर्चा कर कार्य योजना तैयार की गई। जिले के जिन चिकित्सा संस्थानों पर शून्य प्रसव अथवा माह में तीन या उससे कम प्रसव कराए गए उनकी बैठक 15 जुलाई को तिजारा में प्रस्तावित की गई है। विगत तीन माह में जिन पांच चिकित्सा संस्थानों पर लेबर रूम शुरू किए गए हैं वहां प्रसव पूर्व चार जांच पूर्ण हो चुकी है। जिला कलेक्टर के नवाचार के मिशन आकाश के तीसरे मेगा फालोअप 25 से 27। जुलाई को होना है।