रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर टीम का दबदबा तो मटकी दोड़ में निरमा नाथ और कुर्सी दोड़ में रीना रेगर ने मारी बाजी

Nov 8, 2024 - 18:48
 0
रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर टीम का दबदबा तो मटकी दोड़ में निरमा नाथ और कुर्सी दोड़ में रीना रेगर ने मारी बाजी

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
 भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल में चल रही महिला खेल कूद स्पर्धा के समापन में महिलाओं ने अपना दम ख़ान दिखाया ।
आयोजन कर्ता रामपाल चौधरी ने बताया की पांसल गांव के लिए इतिहासिक प्रतियोगिता रहीं जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और विजेता रही टीमों ने इनामी राशि को गायों के चारे और कबूतरों के दाने के लिए दान कर दी चौधरी ने कहा गांव में आपसी भाईचारा बना रहे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और गांव की एकता बनीं रहें इसी उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लेने पर चौधरी ने उनका आभार जताया समापन समारोह के मुख्य अतिथि हाथी भाटा आश्रम के महंत श्री संत दास जी महाराज रहे अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने की मेवाडा ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने ऐसी प्रतियोगिता नहीं देखी मेवाड़ा ने आयोजन समिति को बधाई दी विजेता टीम को पुरस्कृत किया ।
रेफरी शुभम माली ने बताया कि प्रतियोगिता में रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर कल्ब विजेता रही उप विजेता लक्ष्मी बाई कल्ब तीसरे स्थान पर मानंदा क्लब रही । विजेता टीम 11000 उप विजेता को 5100 तीसरे स्थान पर रही टीम को 3100 रू इनामी राशि दी गई मटकी दोड़ में निरमा नाथ प्रथम जिसे सिलाई मशीन दी गई । सोनिया माली द्वितीय जिसे छाछ बिलौना मशीन दी गई सीमा गाडरी तृतीय जिसे कुकर दिया गया कुर्सी दोड़ रीना रेगर प्रथम जिसे मिक्सर जूसर दिया गया पिंकी रेगर द्वितीय जिसे स्टील की खोटी दी गई शंभुड़ी देवी तृतीय जिसे इलेक्ट्रिक चूल्हा दिया गया मेच रेफरी सुधा जाट सरिता सोनी रेणु खटिक मंशा जाट आशा जाट को ट्रेक सूट दिया गया पुरस्कार पाकर महिलाओं ने ख़ुशी जताई ।
विकास शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में कालू जाट भोला राम माली मदन माली सांवर रेगर नितेश मेघवंशी पिंटू सुथार मोनू माली सांवर गाडरी रणजीत सिंह राम सिंह कल्पेश सांखला दिनेश पुरबिया काना माली राजकुमार सुवालका जगदीश माली किशन धोबी छोटू कुम्हार रतन माली कन्हैया माली राहुल माली गोविंद माली ओम अहीर सुरेश लोहार कमलेश माली ओम गाडरी देवी लाल जाट भोलाराम माली शंकर सिंह खाना जाट राजा सुवालका सहित गांव के सभी युवा साथियों ने खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................