अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत ग्रीन कैम्पस वर्कशॉप का हुआ आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राज्य सरकार द्वारा निर्देशित अमृत पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय दिन ग्रीन कैम्पस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की पर्यावरण समिति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीन कैम्पस वर्कशॉप में युवाओं ने अपने महाविद्यालय को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने और वृक्षों का संरक्षण करने की शपथ ली। कार्यक्रम प्रभारी राजवीर सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को वनों का महत्त्व समझाया और शैक्षिक संस्थान में हरे-भरे वातावरण की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर निखिल, नरेंद्र, कुशाल, देवेंद्र, डालचंद, नीरज, रजनदीप, अमीषा, करुणा, भारती आदि ने वर्कशॉप में वृक्षारोपण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर लगभग पचास स्वयंसेवक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।