चंवरा चौफुल्या में जल संघर्ष समिति की बैठक में बिजली कटौती व पानी का छाया मुद्दा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) चंवरा चौफुल्या में बुधवार को जल संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी ने की। बैठक में रात्रि में बार-बार बिजली कटौती होने व गांवों में दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ने आदि के मुद्दे छाए रहे। बैठक में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में 2011 से पानी का भारी संकट चल रहा है। जल संघर्ष समिति कई महीनो से धरने प्रदर्शन कर सरकार से यमुना नहर का पानी लाने व कुम्भा राम लिफ्ट डैम से जिन गांवों में पाइपलाइन डाली गई है उनको जोड़ने आदि समस्या को लेकर चर्चाएं की गई। संघर्ष समिति की कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि गर्मी मौसम में रात्रि को बिजली कटौती करने से मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। बिजली विभाग रात्रि को बिजली कटौती को बंद करें। 18 जुलाई को सुबह 11:00 बड़ी मीटिंग करने का संघर्ष समिति ने ऐलान किया। बड़ी बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में संयोजक के के सैनी, मोहनलाल खटाना, भागा राम, महावीर ,सांवरमल, रतनलाल सरदारा राम, भींवाराम, श्योदान, बंसी, हरसा राम सहित आठ गांव के कार्यकर्ता मौजूद थे।