पहाड़ी मे पटवारी 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप:जमीन पैमाइश की एवज में धौलपुर ACB ने किया ट्रैप
पहाड़ी (डीग) में प्रवीण कुमार, पटवारी, पटवार हल्का सौमका तहसील पहाडी जिला डीग 30,000 रू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पहाड़ी (डीग) भगवान दास
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर द्वारा आज कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण कुमार, पटवारी, पटवार हल्का सौमका तहसील पहाडी जिला डीग को 30,000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । पटवारी ने परिवादी से जमीन पैमाइश की एवज में रिश्वत मांगी थी। आज परिवादी पहली किश्त 30 हजार रुपए देने गया तभी ACB ने उसे घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को दिनांक 22.05.2025 को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी के जमीन की पैमाइस किये जाने की एवज में 40,000/- रूपये मांग करके परेशान कर रहा है इस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर आरोपी 35000/- रूपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ।
ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
पटवारी द्वारा मांगी गई रिश्वत का सत्यापन करवाया गया। आज पटवारी प्रवीण कुमार ने पहली किश्त 30000 रुपए मांगी। जिसे परिवादी पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए तहसील पहुंचा। जैसे ही परिवादी ने पटवारी को रिश्वत दी तभी धौलपुर ACB ने उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।






