सिरोही में पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर में भीषण आग, चालक ने दिखाई सूझबूझ
आसमान में आग और धुएं के गुब्बार साफ

सिरोही (गिर्राज प्रसाद सोलंकी) सिरोही जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब डीटीओ ऑफिस के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई। यह ट्रेलर मुदरा पोर्ट से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर के पिछले हिस्से में लगे ट्रोले में आग बिजली के तारों की चपेट में आने से लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसमान में आग और धुएं के गुब्बार साफ तौर पर देखे जा सकते थे। हालांकि ट्रेलर चालक ने समय पर सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेलर के केबिन को ट्रोले से अलग कर, उसे एक खाली स्थान पर खड़ा कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया और जान-माल के नुकसान को रोका जा सका।सूचना मिलते ही सिरोही सदर थाना पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।आग लगने की घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।






