तिलवाड़ा मल्लीनाथ पशु मेले में ब्रुड घाेड़ी में पालडीजाेड़ की राजमणी प्रथम रहीं

बाड़मेर (बरकत खान) बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा में अायाेजित रावल मल्लीनाथ पशु मेले में मारवाड़ी ब्रुड घाेड़ी में पालडीजाेड़ की रवि मेवाड़ा पुत्र हरिंशकर मेवाड़ा की राजमणी घाेड़ी प्रथम रहीं। मेले में िवभिन्न प्रतियाेगिताएं हुई। जाेधपुर के जाेधपुर पूर्व नरेश सांसद गजसिंह, रावल किशनसिंह सहित अन्य अतिथियाें ने भाग लिया। तिलवाड़ा में लूनी नदी की तलहटी में अायाेजित अखिल भारतीय मारवाड़ी अश्व समिति की अाेर से मारवाड़ी बडीं घाेड़ियामें प्रतियाेगिता करवाई गई। जिसमें 20 से अधिक घाेड़ियाें ने भाग लिया। पहाड़सिंह नेनावा व परबतसिंह सलाेदरिया राजमणी घाेड़ी केा लेकर रिंग में उतरकर प्रदर्शन किया गया। अच्छी नस्ल, कद-काठी, सुंदरता सहित सभी मापदंड़ाे में बड़ी घाेड़ियाें में सर्वश्रेष्ठ हाेने पर राजमणी घाेड़ी काे प्रथम घाेषित किया गया। समिति की अाेर से रवि मेवाड़ा काे स्मृति चिन्ह् व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस माैके पर दिनेश चाैधरी अहमदाबाद, धक्कल सिंह देवड़ा सलाेदरिया, नरेन्द्र सिंह बलाना सहित अन्यजन माैजूद रहें। गाैरतलब हैं कि तिलवाड़ा में करीब 650 साल से मेला अायाेजित हाे रहा हैं।






