वराडा विधालय का दसवी बोर्ड का परिणाम रहा शत प्रतिशत
राउमावि वराडा विद्यालय का 10 वी बोर्ड 2024 25 का परिणाम शत प्रतिशत रहा, लगातार तीसरे वर्ष सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

सिरोही (रमेश सुथार) विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित दसवीं वी बोर्ड परीक्षा 2024 25 में वराडा राउमावि का परिणाम शत प्रतिशत रहा,कुल 24 विद्यार्थियों मे से सभी 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होकर लगातार तीसरे वर्ष यह कारनामा करने वाली कक्षा बनी,शर्मा ने बताया कि यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया,रविन्द्र सुथार ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व निकुंज पुरोहित ने 81.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में प्रेरणा पुरोहित ने 80.67 अंक प्राप्त किये,विद्यालय के यशपाल सिंह,निकुंज पुरोहित,नीलेश सुथार व प्रेरणा पुरोहित ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर गौरवान्वित किया, विशेष बात यह रही कि विद्यालय में विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय के वरिष्ठ अध्यापक का पद गत तीन वर्षों रिक्त होने एवं विद्यालय द्वारा स्वयं के स्तर पर व्यवस्था कर छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया,संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित व समस्त स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।






