विश्व नर्सिंग दिवस पर विचार गोष्ठी संपन्न

उदयपुर (मुकेश मेनारिया)
विश्व नर्सिंग दिवस पर क्षेत्र में विविध कार्यकमों का आयोजन किया गया। वहीं सोमवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे के उपलक्ष में राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल वल्लभनगर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलन से हुई। वक्ताओं ने भारत पाकिस्तान तनाव के बाद नर्सेज एवं चिकित्सविभाग की दी गई सेवाओं को तारीफ की । वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष में नर्सेज की चुनौतियां एवं मानव समाज में नर्सेज की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही संगठन को सर्वोपरि बताया। कार्यक्रम में आगामी समारोह को लेकर चर्चा की गई । इस दौरान डॉ प्रकाश सक्सेना, डॉ रामावतार, डॉ दीक्षा राठौड़, नर्सेज जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अनिता त्रिवेदी, अल्पना मालवीय , विश्वकांता भारद्वाज, जिला खेल मंत्री प्रवीण लोहार , ब्लॉक सचिव राहुल चौहान, राकेश रावल , बजरंग शर्मा, श्याम लाल जैन सहित स्टाफ गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता संजय मेघवाल ने किया।






