महिला ने लगाया पड़ोसियों पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप

तखतगढ़ (बरकत खान) मामूली विवाद में एक महिला ने मारपीट व गाली गलौज लज्जा भंग का आरोप लगाया।तखतगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।नगर केखारसिवास निवासी महिला ने बताया कि उनके पड़ोसी में रहने वाले महेंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार पुत्र जैसाराम जाति घाची ने मेरे घर के आगे आकर पहले तो मेरे साथ गाली गलौज की , फिर इन्होने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा मुझे बेईज्जत करने की नियत से मेरा ओरणा खींचकर फाड़कर फेंक दिया, महेन्द्र कुमार ने मेरा बाल का चोटला पकड़कर मुझे मेरे घर के आगे घसीटा मेरी लज्जा भंग की फिर अभियुक्तगण महेंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार ,इनकी बहने गीता व पिन्टू ने लातों घूसों से मेरे पेट में मारी जिससे भी मेरे अन्दरूनी चोटें आयी तथा मेरे द्वारा जोर से चिल्लाने पर मेरा पति सुरेश कुमार, व मेरे ससुर हिम्मताराम व गली के लोग भागकर आयें जिन्होंने मेरा बिच बचाव करते हुए मुझे अभियुक्तगणों से छुड़ाया, उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दे रखी है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।जांच एएसआई रघुवीर सिंह को सौंपी गई है






