जिला कलक्टर ने पहचान इस्माइलपुर लैदर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का किया निरीक्षण
इस्माइलपुर में कम कीमत में उच्च गुणवत्ता की जूतियां एवं अन्य चमड़ा उत्पादों का किया जा रहा है उत्पादन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला ने इस्माइलपुर गांव में नाबार्ड एवम स्पेक्ट्रा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम लघु गैर किसान उत्पादक संगठन के अन्तर्गत मिनी ओ.एफ.पी.ओ. के अधीन ‘‘पहचान इस्माइलपुर लैदर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड’’ का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कम्पनी के चमड़ा कारिगरो से बात कर हस्तनिर्मित चमड़ा उत्पादो व कम्पनी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कम्पनी के उत्पादों कि प्रशंसा करते हुये बताया की आपके द्वारा बनायी जा रही जूती एवं अन्य चमड़ा उत्पादों कि कम कीमत पर क्वालिटी बहुत अच्छी है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि त्यौहार सीजन के मौके पर जिला स्तर पर मेले में अपने उत्पाद विक्रय करने का सुझाव दिया तथा कम्पनी एवं कारिगरों को हर सम्भव मदद करने कि बात कही। जिला कलेक्टर ने कंपनी के कर्मचारियों के प्रोत्साहन हेतु एक जोड़ी जूती खरीदी।
उन्होंने नाबार्ड के अधिकारियों से कम्पनी के माध्यम से बनाये जा रहे उत्पादो को बैचने हेतु औद्योगिक इकाइयों से सम्पर्क कर टाइयप करने, मार्केट क्षेत्र बढ़ाने के विजन पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा उत्पादो कि क्वालिटी उच्च स्तर कि हो जिससे कम्पनी या ग्राहक आपसे सदैव के लिए जुड़ सके। डी.डी.एम नाबार्ड मिनाक्षी मीणा द्वारा जिला कलक्टर को बताया गया कि नाबार्ड के सहयोग से राज्य एवं अर्न्तराज्य स्तर पर जहां-जहां मेले लगते है वहां कम्पनी के उत्पाद विक्रय करवाने हेतु कम्पनी को आमंत्रित किया जाता है तथा कम्पनी द्वारा अपनी स्टाल लगाई जाती है एवं अपने उत्पाद विक्रय किये जाते है जिससे कम्पनी एवं कारिगरों को प्रोत्साहन मिलता है एवं कम्पनी कि आय में भी वृद्धी होती है।
विजिट के दौरान जिला कलक्टर ने कम्पनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स एवं अंश (शेयर) धारको के साथ बैठक में उनके अनुभव एवं कम्पनी को लेकर उनकी क्या राय है जानी एवं शैयर सर्टिफिकेटस का वितरण किया।निरीक्षण के दौरान स्पैक्ट्रा संस्था निदेशक प्रदीप पुंडीर, स्पेक्ट्रा संस्था के जिला मैनेजर जगदीश द्विवेदी , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुलाब शर्मा, मधु रानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।