चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्धारित राजकीय पोशाक में रहने के लिए किया पांबद
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
सीएमएचओ द्वारा चिकित्सकों को सुबह 8:30 बजे ओपीडी के निर्धारित कक्षो मे बैठने के निर्देश दिये गये। चिकित्सको एवं कार्मिको को निर्धारित राजकीय पोशाक मे रहने के लिए पाबन्द किया गया। अस्पताल मे दो सीबीसी मशीन होने के बावजूद भी मरीजो को जांच के लिए बाहर जाना पड़ रहा था। मौके पर ही सीबीसी मशीन चालू करवाई गई।
निरीक्षण के दौरान डॉ. दीपक शर्मा चि.अधि. एवं डॉ. महेश माहेश्वरी चि.अधि. उपस्थित नही पाये गये। इसी क्रम मे निरन्तरता के मध्यनजर सामुदायिक स्वा.केन्द्र किशनगढ़बास का निरिक्षण किया गया। जिसमे डॉ. चेतना चौधरी विलम्ब से ओपीडी में आयी। इसके लिए चेतावनी देते हुये निर्धारित राजकीय समय पर उपस्थित रहने हेतु पाबन्द किया गया। सभी चिकित्सको एवं संस्थान प्रभारी को मौसमी बिमारीयो के मध्यनजर सभी मरीजो को राजकीय अस्पताल मे जाँच एवं दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाने एवं अस्पताल मे साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।