अटल सेवा केंद्र इस्माइलपुर पर हुआ ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन, जिला कलेक्टर ने सुनी परिवादियो की समस्या
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) आमजन की परिवेदनाओं की पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में सुनवाई करने के लिए जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के अटल सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को भेज समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
इस्माइलपुर ग्राम पंचायत पर आयोजित जनसुनवाई में जिला कलेक्टर शुक्ला ने जनसुनवाई में आए कुल 12 परिवादों को सुना तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को गांव में भेज कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए जिसके तहत जनसुनवाई में आए 12 परिवादों में से पांच परिवादों का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने बीसीएमएचओ से किशनगढ़ बास क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या एवं बीमारी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीडीओ किशनगढ़ बास को ग्रामीण क्षेत्रों में वॉटर लॉगिंग स्थान को चिन्हित कर जल निकासी अथवा सावधानी बरतने के निर्देश दिए ताकि कोई अनहोनी ना हो। जनसुनवाई के दौरान घर में बरसात का पानी भरने, सड़क का कुछ हिस्सा अधूरा रहने जैसी शिकायत आई जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूणिया, बीडीओ किशनगढ़ बास रामजीलाल मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ, बिजली एवं जलदाय विभाग के अभियंता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।