मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना चुगाया तो, वो मस्त होकर उनके सामने ही बैठ गया
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी धर्म कर्म में पूरी आस्था रखते हैं प्रातकालीन पूजा पाठ करना और गायों को चारा खिलाना एवं पशु पक्षियों की सेवा करना उनका दाना पानी करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है । आज प्रातःकाल की बेला में मुख्यमंत्री आवास पर भगवान कार्तिकेय के वाहन, पक्षियों के राजा राष्ट्रीय पक्षी मोर को उन्होंने आहार प्रदान किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि यह ईश्वर द्वारा सृजित, भगवान श्रीकृष्ण की परछाई के रूप में विख्यात राष्ट्रीय पक्षी मोर सौंदर्य, प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक हैं। इनकी सेवा स्वयं में आराधना है, जो दैवीय कृपा से कम नहीं है। आज उन्होंने भी राष्ट्रीय पक्षी मोर की सेवा कर आनंद का अनुभव किया। आपको बताने की मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोरों का विचारण है जो यहीं पर अटखेरी याद करते रहते हैं