खैरथल अंडर-पास मे अब नही भरेगा बरसात का पानी, पानी निकासी के लिए लगाया हैवी जनरेटर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) क्षेत्र के रेलवे अंडर ब्रिज मे अब ज्यादा देर बरसात का पानी नहीं भरेगा। लोगों को मानसून के दिनों में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक बड़े हैवी जनरेटर की व्यवस्था की गई है। किसान नेता टिल्लू शर्मा ने बताया कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रस्ताव और पूर्व विधायक रामहेत यादव के सहयोग से हैवी क्वालिटी का जनरेटर लगाया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद मोहनलाल पोपटानी, विनोद वलेचा, वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी,व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, डॉ अनुराग कौशिक, पार्षद सचिन नटराज, महेंद्रपाल सिंह, टिंकू जयदीप राणा, महादेव सैनी, प्रहलाद छंगानी, तरुण दुलानी, संदीप अग्रवाल, वासुदेव मखीजा, विपिन मालानी, कैप्टन ए के पांडे, राजकुमार प्रजापति, दिनेश कौशिक, मंजीत यादव, हबीब खान, राहुल खान, विजय सरदार, मुन्ना खान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।