राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नौगांवा में बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
नोगांवा अरावली पर्वत श्रृंखला की सुरम्य पहाडियों की तलहटी में स्थित, साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रतीक श्रीलालदास जी महाराज की तपोस्थली राजस्थान के सिंहद्वार के रूप मे प्रसिद्ध नौगांवा में स्थित अलवर जिले का एकमात्र सबसे अधिक नामांकन वाला संस्कृत विभाग का एकमात्र नवाचार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाला राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नौगांवा में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अतिथि नरेश कुमार जैन आजाद और विशिष्टअतिथि दिनेश कुमार शर्मा का संस्था परिवार द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवाचार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ रामनिवास यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार सम्मानित मंजू जैन, मंजरी रानी व भास्मिता वशिष्ठ उपस्थिति रही । कार्यक्रम प्रभारी रमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में धर्म संस्थापक योगीराज श्रीकृष्ण महाराज से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण एवं कल्याण मंत्र के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
- छगन चेतीवाल