पानी की समस्या कों लेकर महिलाओं ने तहसीलदार कों दिया ज्ञापन
नौगावा तहसील के ग्राम शेरपुर का बास मे पीने की पानी की समस्या पिछले कई सालो से बनी हुई है जिसको लेकर शेरपुर गांव की महिलाओं ने नौगांवा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
शेरपुर निवासी महिला सरोज ने बताया पिछले 8 साल से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। और लगातार 4 सालों से वह पानी की समस्या के लिए प्रशासन कों अवगत करा रहे हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। कुंए की जमीन पर गाँव के कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। गांव में सरकारी बोर कटा हुआ है जिस पर पानी की टंकी बनाना चाहते हैं। इसको लेकर सरपंच को भी कई बार शिकायत की लेकिन सरपंच ने कोई सुनवाई नहीं की। पानी को लैने के लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ता है। इस दौरान कविता अनीता बबली भगवंती सहित शेरपुर का बास की अन्य महिलाएं मौजूद रही।
- छगन चेतीवाल